Rpsc 2nd Grade Exam Breaking News,माध्यमिक शिक्षा सेकंड ग्रेड टीचर के लिए आज होने वाला GK का पेपर निरस्त, आज सुबह 9 बजे से शुरू होनी थी यह लिखित परीक्षा, लेकिन RPSC को उदयपुर में हुई गड़बड़ी होने की आशंका, इसके बाद RPSC ने फिलहाल इस पेपर को किया निरस्त 2nd Grade Exam Breaking News उदयपुर में बेकरिया थाना इलाके में एक बस को पकड़े जाने की सूचना बस में सवार थे द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी, इसी बस से कुछ पेपर मिलने की जानकारी आ रही सामने, पुलिस और SOG की टीमें जुटी मामले की जांच में, हालांकि आधिकारिक तौर पर फिलहाल नहीं हुई है पुष्टि
Rpsc 2nd Grade Exam Breaking News,आरपीएससी द्वितीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 (2nd Grade Exam Breaking News) के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके 11 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आरपीएससी द्वारा यह विज्ञापन 9760 शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया था। जिसमें सबसे अधिक पद संस्कृत विषय के 1800 पद थे जबकि हिन्दी विषय के लिए 1298 पद, सोशल साइंस के लिए 1640 पद एवं विज्ञान विषय के लिए 1565 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
सटीक व सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमर व्हाट्सप्प ग्रुप से ज़रूर जुड़े
Rpsc 2nd Grade Exam Breaking News
ऑनलाइन आवेदन लिए जाने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी इस भर्ती की परीक्षा 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2022 तक 3 ग्रुप में आयोजित की जाएगी। प्रथम ग्रुप में सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा होगी, द्वितीय ग्रुप में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू विषय की परीक्षा होगी जबकि तीसरे ग्रुप में विज्ञान, संस्कृत, गणित और पञ्जाबी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। और यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रथम पारी का समय 9 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय पारी का समय दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक रहेगा।
RPSC 2nd Grade Total Form
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2022 के लिए कुल 12,23,652 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें से सबसे अधिक आवेदन सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 4,32,395 फॉर्म प्राप्त हुए, जबकि पञ्जाबी विषय में सबसे कम 5321 आवेदन प्राप्त हुए है। विज्ञान विषय में 141076 फॉर्म, गणित विषय में 122305 फॉर्म, अंग्रेजी विषय में 85673 फॉर्म, संस्कृत विषय में 124916 फॉर्म, हिन्दी विषय में 301394 फॉर्म और उर्दू विषय में 10572 फॉर्म भरे गए थे।
सटीक व सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमर व्हाट्सप्प ग्रुप से ज़रूर जुड़े