REET Forget Challan Number 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीत भर्ती के (REET Admit Card 2022)एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। बोर्ड ने 14 जुलाई 2022 को सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट, एग्जाम शिफ्ट व परीक्षा केंद्र जिला चेक करने की सुविधा दी है । जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपने परीक्षा केंद्र जिला (REET 2022 Exam City) चेक नहीं किया है वे नीचे लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है ।

बोर्ड द्वारा रीट एडमिट कार्ड 2022 1-2 दिन में जारी करने की संभावना है । जिनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर व चालान नंबर नहीं है या भूल गए तो अभी Forget कर लेवे । एडमिट कार्ड जारी होने के बाद Forget लिंक डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा । जिससे एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे ।
Recover REET Forget Challan Number 2022
बहुत समय से इंतज़ार कर रहे रीट भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बहुत अदि खुशखबरी। बोर्ड ने रीट भाटी परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। और साथ ही साथ रीट परीक्षा सेंटर के शहर का नाम भी जारी कर दिया है। रीट का फॉर्म भरे अभी कुछ ही समय हुआ है और कुछ अभ्यर्थियों को बहुत समय हो गया है तो वे अपना फॉर्म नंबर और चालान नंबर भूल गए है उनके लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी। रीट 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट पर Forget Challan No के लिंक पर जाकर अपन चलन नंबर वापस पा सकते है और बाद ने उसमे दिए गए चालान नंबर से अपना फॉर्म और अपना एडमिट कार्ड निकल पाएंगे।
Read Also:
- REET Admit Card 2022 Name Wise Download Direct Link
- Rajasthan Lab Assistant Cut Off 2022
- Rajasthan BSTC 2022
REET Challan Number Forgot Kaise Kare 2022
रीत परीक्षा के लिए आवेदन किये गए कई समय हो गया है। ऐसे में वाजिब है की कई अभ्यर्थियों के चालान नंबर और आवेदन फॉर्म खो गए है। लेकिन आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है बोर्ड द्वारा रीट 2022 के चालान नंबर रिकवर करने का लिंक एक्टिवटे कर दिया है। अभ्यर्थी निचे दिए गए प्रोसेस और निचे टेबल में दिए गए लिंक के माध्यम से अपना चालान नंबर वापस प् सकते है और उसके माध्यम से अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते है।
How to Forget REET 2022 Challan Number
परीक्षार्थी अगर अपना रीट भर्ती परीक्षा 2022 का चालान नंबर भूल गए है तो निचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बी स्टेप फॉलो कारक आप अपना रीट भर्ती 2022 का चलन नंबर वापस पाप सकते है –
- परीक्षार्थी सबसे पहले रीट 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जाये।
- यहां होमपेज पर ही आपको Forget Challan No के लिंक पर क्लिक करना है।
- यह मांगी गयी जानकरी प्रत्याशी का नाम, आवेदक प्रकार, माता का नाम, मोबाइल, फॉर्म लेवल भरके सबमिट पर क्लिक करे।
- Next के बटन पर क्लिक करे। आपके सामने आपका चालान ओपन हो जायेगा।
- इस पेज का प्रिन्ट आउट ले सकते है या इसकी पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर सकते है।
How to Re-Print REET Application Form Number 2022
परीक्षार्थी सबसे पहले अपना चालान नंबर देखने के लिए ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करे। चालान नंबर की पीडीऍफ़ निकल लेवे। अभ्यर्थी अपने चालान नंबर से ही अपना आवेदन फॉर्म की रीप्रिंट निकल सकते है। अपने रीट भर्ती परीक्षा 2022 के आवेदन फॉर्म की रीप्रिंट निकलने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे –
- सबसे पहले रीट 2022 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
- यहां Re- Print Application Form के लिंक पर क्लिक करे।
- आपके सामने नया पेज ओपन होगा यह अपना चालान नंबर, माता का नाम और जन्म दिनक एंटर करके Next के बटन पर क्लिक करे।
- आपके सामने नए पेज में आपका आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा। प्रिंट के बटन पर क्लिक करके आप अपने आवेदन फॉर्म की पीडीऍफ़ या प्रिंट निकल ले।
Read Must: How to Check REET Exam Centre City
REET 2022 Important Link
REET 2022 Official Website | Click Here |
Forget Challan No | Click Here |
Re- Print Application Form | Click Here |
REET 2022 Admit Card | Click Here |
REET 2022 Exam City | Click Here |
Join Our WhatsApp/Telegram Group | Click Here |
Rojgar Guruji Home | Click Here |
निचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक करके अपने साथयो के साथ शेयर ज़रूर करे