Kreditbee App क्या है ? Kreditbee App मैं अकाउंट कैसे बनाएं , How to open kreditbee Account step by step all information in Hindi

By | January 1, 2023

हेलो दोस्तों आज हम आपको क्रेडिटबी Kreditbee App के बारे में बताने वाले हैं साथ ही साथ हम आपको यह जानकारी भी देंगे कि आप Kreditbee App मैं अपना अकाउंट कैसे खोल सकते हैं अर्थात क्रेडिटबी सहित हम सारी जानकारियां आपको देंगे , आज का हमारा आर्टिकल आप सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा , इसलिए हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।

जैसे की हम सभी यह बात महत्वपूर्ण रूप से जानते हैं कि आज के वर्तमान समय में पैसे का मूल्य काफी अधिक है , आज के आधुनिक युग में जिसके पास पैसे हैं वही बलवान है अर्थात आज मनुष्य की हर जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं , आज आधुनिक समय में पैसे एक ऐसी चीज है जिससे हम हर तरह की वस्तु शिक्षा इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं, अर्थात कोई भी आम आदमी बिना पैसे की अपनी जिंदगी का गुजारा नहीं कर सकता है साथ ही साथ कई बार ऐसी भी समस्या आती है कि आप पैसे की कमी के कारण दूसरों के आगे हाथ फैलाने पर मजबूर हो जाते हैं ।

ऐसा कहा तो जाता है कि हर समस्या का समाधान अवश्य होता है उसी प्रकार पैसे एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान तो है परंतु इसके कई कठिन और आसान रास्ते हैं । अर्थात पैसों की समस्या का एक समाधान हम आपके लिए लेकर आए हैं जो कि है क्रेडिटबी एप्लीकेशन Kreditbee App है। तो आइए आगे हम आपको क्रेडिट एप्लीकेशन की सभी जानकारियां देंगे ।

क्रेडिटबी एप्लीकेशन भारत का एक काफी फेमस और भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है , क्रेडिटबी एप्लीकेशन Kreditbee Application पर आप तुरंत ही अपने पैसों की समस्या का हल कर सकते हैं अर्थात इस एप्लीकेशन के तहत अब तुरंत ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन पा सकते हैं अगर आप भी एक विश्वासनिय लोन एप्लीकेशन की तलाश में है तो इस दौरान क्रेडिटबी एप्लीकेशन Kreditbee App आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है ।

Kreditbee App क्या है ?(what is a Kreditbee Application?)

Kreditbee App एक instant loan देने वाली एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह लोन एप्लीकेशन विश्वासनिय है साथ ही साथ यह पूर्ण रूप से NBFC द्वारा स्वीकृत की गई है , अर्थात यह क्रेडिटबी एप्लीकेशन मोबाइल से लोन लेने में अर्थात आम लोगों की पैसों की समस्या को दूर करने में कारागार तो है ही साथ ही साथ यह आरबीआई के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करती है ।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि क्रेडिटबी एप Kreditbee App को वर्ष 2018 में गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था अर्थात अब तक 10 मिलियन यानी कि एक करोड़ लोगों के द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया गया है साथ ही साथ यह एप्लीकेशन कई जरूरतमंद लोगों को पैसे देकर उनकी समस्या का समाधान करने में काफी कारागार साबित हो रही है ।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब यह एप्लीकेशन इतना ही बेहतरीन और पैसों कि समस्या को दूर करने में कारागार है तो आखिर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किस प्रकार करें आगे हम आपको अपने इस आर्टिकल में क्रेडिट भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने साथ ही साथ इसमें अकाउंट बनाने के सभी इंफॉर्मेशन स्टेप बाय स्टेप हम आपको बताएंगे , साथ ही साथ हम आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेने के सभी तरीके एवं लोन लेने सहित सभी जानकारी आपको देंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक आप अवश्य पढ़ें ।

Kreditbee App क्रेडिटबी एप अकाउंट कैसे खोलें ,Kreditbee App account opening step by step full information :

क्रेडिटबी एप Kreditbee में अकाउंट खोलने की सभी जानकारी हम आपको नीचे step by step with help of the screenshot बता रहे हैं ‌:

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर Google Play Store खोल लेना है ।

Step 2 : इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर Google Play Store के सर्च बॉक्स search box में क्रेडिटबी kreditbee लिखकर सर्च करना है ।

Step 3: इसके बाद आपको सबसे ऊपर Kreditbee ऐप नजर आएगा इसके बाद आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

Step 4: इसके बाद आपको डाउनलोड install का विकल्प option नजर आएगा , अर्थात आपको इस डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक ✅ करना है , इसके पास डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी ।

Step 5: 100% डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आपको इंस्टॉल install का विकल्प नजर आएगा , इसके बाद आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक ✅ करना है, इंस्टॉलिंग पूरी हो जाने के बाद यह ऐप आपके मोबाइल फोन के होम पेज पर आ जाएगा ।

Step 6: इसके बाद आप जिस प्रकार सभी ऐप को खोलते open करते हैं उसी प्रकार इस ऐप को भी ओपन कर लेना है,

Step7: इस ऐप को खोल दें कि आपको भाषा language चुनने का विकल्प नजर आएगा , इसके बाद आपको अपनी सहूलियत के अनुसार भाषा का चुनाव कर लेना है और continue के विकल्प को चुन लेना है ‌।

Step 8: इसके बाद आपको login and sign up का विकल्प नजर आएगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

Step 9: इसके बाद आगे आपको एप्लीकेशन के नियमों अनुसार आपके मोबाइल नंबर के द्वारा Sign up करने के लिए कहा जाएगा , आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके continue के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 10 : इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा इस OTP को आपको भर कर Submit के विकल्प पर क्लिक करना है ।

Step 11 : इसके बाद आपको kreditbee एप्लीकेशन के द्वारा Terms and Condition नजर आएंगी अर्थात आपको इन सभी Terms and condition को पूरा पढ़ कर Accept के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।

Step 12: इसके बाद Kreditbee एप्लीकेशन अपने नियमों के अनुसार आप से Allow access मांगता है , एवं आपको यहां बिना कुछ सोचे समझे Allow के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 13: इसके बाद एक बार और आपसे क्रेडिट भी एप्लीकेशन अपनी नियमों के बारे में जानकारी देगा और आपसे परमिशन मांगेगा और इसके बाद आपको सभी जानकारियों को पढ़कर कंटिन्यू (continue) के ऑप्शन(option) पर क्लिक(click) कर देना है ।

Step 14: इसके बाद आपके सामने आपकी क्रेडिटबी की प्रोफाइल खुल जाएगी और आपका अकाउंट संपूर्ण खुल जाएगा इसके बाद आप लोन लेने की योग्यता को देखकर लोन आसानी से ले सकते हैं ।

क्रेडिटबी (Kreditbee) एप्लीकेशन से लोन लेने की महत्वपूर्ण योग्यता (Important Eligibility Criteria for taking a loan from the CreditBee Kreditbee Application):

आइए जानते हैं क्रेडिटबी एप (Kreditbee app से लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण निम्नलिखित योग्यताएं(Eligibility) :

  • अगर कोई व्यक्ति क्रेडिटबी एप(Kreditbee Application) से लोन लेना चाहता है तो उसे एक भारतीय नागरिक होना काफी आवश्यक है ।

•क्रेडिटबी एप(Kreditbee app) में लोन लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 या फिर 21 से अधिक होने काफी आवश्यक है और यह क्रेडिटबी एप एवं आरबीआई के नियमों के तहत जारी किया है ।

  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास अपनी मासिक आय का स्रोत और नियमित रूप से उसका प्रूफ होना आवश्यक है।

क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन की शर्तों को अगर आप तुरंत पूरा कर देते हैं और क्रेडिटबी आपकी योग्यता को देखते हुए आपको पास कर देता है तो आप तुरंत ही क्रेडिटबी एप्लीकेशन (kreditbee Application) से पर्सनल लोन ले सकते हैं ।

क्रेडिटबी Kreditbee एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज (Some Important Documents To Take Loan From Kreditbee Application):

क्रेडिटबी एप्लीकेशन पर आपको लोन लेने के लिए कुछ निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है :

  • सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आपका पहचान पत्र यानी कि (आधार कार्ड, वोटर कार्ड)

•इसके बाद आपके निवास का दस्तावेज जैसे कि (पैन कार्ड, बिजली बिल, गैस का बिल) इत्यादि ।

•इसके बाद आपको आय का प्रमाण दस्तावेज दिखाने होंगे जैसे कि (आपकी मासिक सैलरी स्लिप, या 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट)

  • एवं इन सभी दस्तावेजों के साथ साथ आपकी पासपोर्ट साइज फोटो भी महत्वपूर्ण है ।

क्रेडिटबी एप(kreditbee Application) के द्वारा आप कितना लोन ले सकते हैं ? (How Much Loan Can You Take Through kreditBee App?)

अगर हम बात करें कि आप क्रेडिटबी एप (kreditbee app ) के द्वारा कितना लोन ले सकते हैं तो जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा 1000 से लेकर 2 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं । जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि इस क्रेडिटबी मोबाइल लोन एप्लीकेशन के तहत आप केवल दो लाख रुपए तक का ही लोन ले सकते हैं इससे ज्यादा कीमत का लोन यह एप्लीकेशन आपको जोड़ नहीं दे सकता ।

क्रेडिटबी एप्लीकेशन अपने लोन लेने वालों ग्राहकों से कितना ब्याज लेता है?(How much interest does kreditBee Application charge its loan borrowers?):

अगर हम क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन(kreditbee application पर क्रेडिटबी एप्लीकेशन के द्वारा ग्राहकों से लिए जाने वाले लोन की बात करें तो सभी ग्राहकों को यह बात जान का रूप से पता होनी चाहिए कि क्रेडिटबी मोबाइल लोन एप्लीकेशन के तहत आपसे हर लोन के पीछे 0 से लेकर 29.95 ब्याज दर ली जा सकती है , एवं क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन में ब्याज की दर आपके लोन एवं ग्राहक के कई चीजों पर निर्भर करती है ।

क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन लेने के क्या है ,फायदे ?(What are the benefits of taking a loan from kreditBee application?)

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के निम्नलिखित कई फायदे (विशेषताएं) हैं :

  • जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि क्रेडिट भी एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और लोन की रकम डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी , अर्थात स्कूल एप्लीकेशन का सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि आपको लोन लेने के लिए किसी भी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे ।
  • क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप अगर लोन लेने के लिए योग्य है तो आपको जल्द ही लोन मिल जाता है और आपकी लोन की सभी प्रक्रिया जल्द ही Approved हो जाती है ।
  • क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर काफी चल रही आपका लोन approved तो हो ही जाता है साथ ही साथ लोन के पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
  • क्रेडिट लोन एप्लीकेशन से लोन लेने वक्त आपको दस्तावेजों के लिए इधर उधर भाग दौड़ नहीं करनी पड़ती है आप कुछ जरूरी दस्तावेज जो सभी के पास होते हैं , जिसके द्वारा आप आसानी से लोन हासिल कर सकते हैं ‌।
  • क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन के द्वारा आप बड़ी रकम मासिक किस्त पर आसानी से ले सकते हैं।
  • क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जो भारत में सभी ग्राहकों को लोन प्रदान करवाता है ।

क्रेडिटबी एप्लीकेशन से लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां (Important information for customers taking loan from kreditBee Application):

महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि अगर कोई ऐसे ग्राहक है जो क्रेडिटबी एप्लीकेशन से पहली बार लोन ले रहे हैं तो उन्हें इस बात का मूल रूप से ध्यान रखना चाहिए कि आप क्रेडिटबी एप पर लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर के बारे में सभी जानकारी हासिल करने साथ ही साथ आप ही जाने जानकारी महत्वपूर्ण रूप से याद रखें कि आप जितना लोन ले रहे हैं आप की मासिक किस्त क्या बन रही है । यह सभी जानकारियां एक लोन लेने वाले ग्राहक को महत्वपूर्ण रूप से पता होना चाहिए ।

Conclusion (निष्कर्ष):

आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपको क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी है साथ ही साथ हमने आपको क्रेडिट भी एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाते हैं इसकी भी पूरी जानकारी दे दी है एवं क्रेडिटबी एप्लीकेशन की लोन की सभी नियमों के बारे में भी आपको बताया है ।

वर्तमान की परिस्थितियां ऐसी है कि हर एक व्यक्ति पैसों से अपनी जरूरत पूरा करता है अर्थात आधुनिक युग में पैसे ही सब कुछ है किसी भी वस्तु को खरीदने या फिर किसी भी कार्य हेतु पैसे काफी आवश्यक है और हमें अपने जीवन में ऐसी परिस्थितियों का कई बार सामना करना पड़ता है कि हम पैसे की कमी के कारण दूसरों के आगे हाथ फैलाने पर मजबूर हो जाते हैं परंतु आज हमने आपको एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएं है जो आपकी पैसों की कमी को दूर करेगा।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा बताया गया आज के आर्टिकल की सभी जानकारियां आप को सटीक रूप से प्राप्त होंगी एवं आप हमारे इस आर्टिकल के द्वारा सभी जानकारियों को हासिल करने के बाद क्रेडिटबी एप से आसानी से लोन हासिल कर पाएंगे , अगर आपको क्रेडिटबी एप्लीकेशन के बारे में या फिर इस एप से लोन लेने के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन के ऑफिशियल वेबसाइट साथ ही साथ कस्टमर केयर customer care 08044292200 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं , साथ ही साथ महत्वपूर्ण रूप से आपको यह भी बता दें कि अगर हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको कुछ समस्या हो या फिर आप अधिक जानकारी चाहते हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान लेकर जल्द ही आएंगे । धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *