आइए जानते हैं क्या है आईएनडी मनी मोबाइल एप्लीकेशन INDmoney mobile application ? किस प्रकार खोलें इस INDmoney एप्लीकेशन में अपना खाता ,किस प्रकार करें इस एप्लीकेशन में सुरक्षित स्टॉक निवेश( Safe Stock Investment) ?

By | March 21, 2023

हेलो दोस्तों ! आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल के तहत एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसमें आप सुरक्षित स्टॉक निवेश( Safe Stock Investment) कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन का नाम है आईएनडी मनी मोबाइल एप्लीकेशन (INDmoney Mobile Application)। जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आज हम आपको इससे आईएनडी मोबाइल एप्लीकेशन (INDmoney mobile application)के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे साथ ही साथ आपको हम यह भी बताएंगे कि आखिर यह आईएनडी मनी एप्लीकेशन क्या है (What is the INDmoney mobile application?) साथ ही साथ हम आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने सहित संपूर्ण जानकारी देंगे एवं यह भी बताएंगे कि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा US Stocks मैं invest किस प्रकार कर सकते हैं साथ ही साथ इस से जुड़ी कई जानकारियां आपको देंगे ।

अगर आप आईएनडी मनी मोबाइल एप्लीकेशन (INDmoney mobile application )के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो हम आपसे आवेदन करते हैं कि हमारे आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि यहां हमने यहां आपके लिए INDmoney मोबाइल एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारियां एकत्रित करके आपको दी है , साथ ही साथ हम हमारी इस पोस्ट में आपको INDmoney मोबाइल एप्लीकेशन में खाता खोलना और इसके संपूर्ण इस्तेमाल के बारे में आपको बताएंगे, तो आइए चलिए आगे बढ़ते हैं ।

वर्तमान में सभी कोई अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं जैसे की हम सभी जानते हैं कि सभी कंपनियां बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं और आजकल तो आम आदमी भी अपने पैसे को दुगना करने के लिए कई कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं। साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि भारत में पैसों को स्टॉक के रूप में इन्वेस्ट करके पैसों को डबल करने के लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे जैसे Groww App, Upstox App, अर्थात Paytm money एवं Siply App है परंतु जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि यह सभी ऐप (App) केवल इंडिया के स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए बनाए गए हैं ।

INDmoney एप्लीकेशन एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप ना केवल इंडिया में बल्कि डायरेक्ट आपको US Stock में निवेश करने की सुविधाएं प्रदान करता है , केवल इतना ही नहीं अगर आप किसी और स्टॉक मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा किसी अन्य एप्लीकेशन से आप भारत के स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो भी आप इस INDmoney एप्लीकेशन के जरिए उन सभी स्टॉक के उतार-चढ़ाव को देख सकते हैं ।

कई लोग ऐसे होते हैं जो या फिर कई व्यापारी जो अलग-अलग एप्लीकेशन पर अपने पैसों को स्टॉक के रूप में इनवेस्ट करते हैं तो उन्हें हर उस एप्लीकेशन पर जाकर अपने स्टॉक के उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी लेनी पड़ती है परंतु INDmoney एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे आप अपने सभी स्टॉक की जानकारी एक ही जगह पर हासिल कर सकते हैं इससे आपका काम काफी आसान हो जाता है और आपको बात बार हर एक मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर अपने स्टॉक के बारे में जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं होती है आप केवल INDmoney मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपनी सारी स्टॉक को एक जगह नियंत्रण कर सकते हैं ।

क्या है आईएनडीमनी मोबाइल एप्लीकेशन ?(What is indmoney mobile application?)

जैसे की हम सभी जानते हैं कि आधुनिक समय में सभी कोई इन्वेस्टमेंट करके अपने पैसे को दुगना करना चाहते हैं और आजकल स्टॉक मार्केट का व्यापार काफी अधिक चल रहा है इस दौरान हम जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईएनडीमनी एप्लीकेशन INDmoney मोबाइल एप्लीकेशन एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें आप स्टॉक मार्केट(stock market) , म्यूच्यूअल फंड (mutual fund), क्रिप्टो (crypto), फिक्स्ड डिपॉजिट(fixed Deposit) के तहत आपको सीधा US स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधाएं देता है , केवल इतना ही नहीं आईएनडीमनी मोबाइल एप्लीकेशन (INDmoney mobile application)आपको नए स्टॉक मार्केट से जुड़ने तथा अपने पुराने स्टॉक मार्केट के बारे में सभी जानकारियां देने में भी सक्षम है ।

महत्वपूर्ण रूप से आपको यह जानकारी हम दे दे कि अगर आपने किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कहीं भी निवेश किया है तो आप केवल एक एप्लीकेशन यानी कि आईएनडी मनी (INDmoney)मोबाइल एप्लीकेशन के तहत उन सभी निवेश की जानकारी केवल एक ही एप्लीकेशन यानी कि आई एन डी मोबाइल एप्लीकेशन में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ आप सभी अपने स्टॉक का उतार-चढ़ाव भी इस मोबाइल एप्लीकेशन से देख सकते हैं ।

अब तक हमने आपको इस बात की जानकारी तो दे ही दी है आखिर आईएनडी मनी एप्लीकेशन क्या है और हम आशा करते हैं कि आप भली-भांति समझ गए होंगे कि आखिर यह ऐप है क्या,। तो दोस्तों अगर आप भारत के स्टॉक मार्केट के अलावा US के स्टॉक मार्केट में निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बेफिक्र होकर इस INDmoney एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही साथ आप अपने पुराने स्टॉक के बारे में सभी जानकारी आसानी से एक ही एप्लीकेशन पर जान सकते हैं , तो आइए अब हम जानते हैं किस प्रकार आप INDmoney Mobile Application मैं अपना खाता खोल सकते हैं तो आइए चलिए जानते हैं :

INDmoney आईएनडी मनी मोबाइल एप्लीकेशन में अपना खाता कैसे खोलें (How to Open Your Account in INDmoney Mobile Application):

दोस्तों जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आईएनडी मनी INDmoney mobile application मैं खाता (Account) खोलना काफी आसान है बस आपको कुछ गिने-चुने स्टेप Step फॉलो( Follow) करने होंगे जो हम आपको नीचे बता देंगे , तो आइए चलिए आगे बढ़ते हैं ।

परंतु आईएनडी मोबाइल एप्लीकेशन (INDmoney Mobile Application) मैं खाता(Account) खोलने से पहले आपको इस बात की महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि INDmoney मोबाइल एप्लीकेशन एक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन (Investment Application)है , इसलिए इस इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन में खाता खोलने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों(documents) की आवश्यकता पड़ती है , आगे हम आपको जरूरी सभी डाक्यूमेंट्स की सूची प्रदान करेंगे परंतु अभी हम आपको आईएनडी मनी एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाएं संबंधित संपूर्ण जानकारी (how to create account in INDmoney mobile application with the help of screenshot ):

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) खोल (Open) लेना है ।

Step 2 : इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store) के सर्च बॉक्स(Search box) में आईएनडी मनी (INDmoney) लिखकर सर्च करना है ।

Step 3 : इसके बाद आप को सबसे ऊपर INDmoney इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन नजर आएगा और आपको इस पर क्लिक ✅ कर लेना है ।

Step 4 : इसके बाद आपको इंस्टॉल install का विकल्प option नजर आएगा, अर्थात आपको इस पर क्लिक✅ कर देना है, अर्थात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी ।

Step 5 : 100% डाउनलोडिंग पूरा हो जाने के बाद इंस्टॉल install के विकल्प पर क्लिक करना है, इंस्टॉलिंग पूरी हो जाने के बाद INDmoney मोबाइल एप्लीकेशन आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर आ जाएगा ।

Step 6 : इसके बाद आप जिस प्रकार सभी एप्लीकेशन (Application) को अपने फोन में खोलते हैं उसी प्रकार इस एप्लीकेशन को भी खोल (Open) लेना है ।

Step 7 : जब आप आईएनडी मनी (INDmoney) एप्लीकेशन को खोलेंगे Open करेंगे तो आईएमडी मनी एप्लीकेशन के नियमों के अनुसार कई जानकारियां सामने में दिखाई देंगे परंतु आपको इन सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद नीचे Get Started के विकल्प option पर क्लिक✅ करना है ।

Step 8 : इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा साइन अप sign up करने का ऑप्शन दिखाई देगा , जहां पर आपको अपने 10 अंकों (10 digit) का वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट के साथ लिंक (Link)हो।

Step 9 : इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर में आईएनडी मनी (INDmoney)एप्लीकेशन के द्वारा OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करके वेरीफाई कर लेना ।

Step 10 : इसके बाद आई एन डी एप्लीकेशन की शर्तों के अनुसार आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जहां आपको अपना नाम (Name), ईमेल आईडी (E-mail I’d) देनी होगी , अर्थात सटीक जानकारी देने के बाद आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

Step 11 : इसके बाद आपको केवाईसी KYC की पूरी करनी होगी जिसमें INDmoney App आपसे आपकी Aadhar card, pan card एवं कुछ जरूरी personal details मांगता है , इन सभी जानकारियों को सटीक रूप से देने के बाद आपको सबमिट Submit के विकल्प पर क्लिक✅ करना है ।

Step 12 : इन सभी स्टेट को फॉलो करते हैं INDmoney App मैं आपका अकाउंट बन जाएगा और इसके बाद आप US स्टॉक मार्केट मैं आसानी से निवेश कर सकते हैं एवं अपने अन्य निवेशकों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं ।

आइए जानते हैं आईएनडी मनी एप्लीकेशन के संस्थापक कौन हैं?(who is a Founder of INDmoney application ?):

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि INDmoney Application की स्थापना वर्ष 2019 जून में की गई थी एवं इसके संस्थापक Ashish Kashyap है , माता पूर्ण रूप से जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि अनीश कश्यप ने ibibo Group सहित (Goibibo, redBus, PayU India) जैसे कई एप्लीकेशन की स्थापना की है , इसके अलावा अनीश कश्यप गूगल इंडिया(Google India) के पहले कंट्री हेड(country head) है ‌।

आईएनडी मनी इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन (INDmoney Investment Application) के क्या फायदे हैं? (What is the advantage of IND money investment application?):

आईएनडी मनी इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन (INDmoney investment App) के सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि यह एप्लीकेशन आप को US Stock मार्केट में निवेश करने की सभी सुविधाएं देता है , साथ ही साथ आप इस मोबाइल एप्लीकेशन में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अकाउंट खोलकर US Stock मार्केट में इन्वेस्टमेंट करके अपने पैसों को दोगुना कर सकते हैं ।

INDmoney App का एक फायदा यह भी है कि अगर आपने अपने अन्य किसी एप्लीकेशन के तहत स्टॉक खरीदे हैं और आप अलग-अलग एप्लीकेशन पर जाकर अपने स्टॉक के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं तो इस दौरान आप केवल INDmoney एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर अपने सभी स्टॉक एवं निवेश की जानकारी एक ऐप के तहत एकत्रित करके देख सकते हैं और सभी को मैनेज भी कर सकते हैं ।

क्या आईएनडी मनी एप्लीकेशन सुरक्षित है? ,( is INDmoney application safe?)

इन सभी जानकारियों को एकत्रित करने के बाद कि आखिर INDmoney App क्या है एवं किस प्रकार कार्य करता है आपको इसमें अकाउंट बनाने का मन कर रहा होगा और साथ ही साथ आप US Stock मार्केट में इन्वेस्ट करने की इच्छा कर रहे होंगे परंतु आपके मन में एक ख्याल यह भी आ रहा होगा कि क्या यह एप्लीकेशन सुरक्षित है इसकी जानकारी हम आपको आगे संक्षिप्त से देंगे ताकि आप निश्चिंत होकर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकें और US Stock market मैं इन्वेस्टमेंट करके अपने पैसों को दोगुना कर पाए ,तो आइए चलिए आगे बढ़ते हैं ;

दोस्तों कहीं ना कहीं आपके मन में यह प्रश्न तो आ ही रहा होगा आखिर INDmoney App सुरक्षित (safe) है कि नहीं ? तो हम आपको आपके इस प्रश्न का उत्तर दे देते हैं , जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि INDmoney Investment Application पूरी तरह से सुरक्षित (Safe) है ।

INDmoney App आपकी डाटा Data को पूरी तरह से Encrypt करके रखता है आप बिना किसी चिंता के इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

जैसे की हम सभी जानते हैं कि किसी भी एप्लीकेशन की सटीक जानकारी हमें वही दे सकते हैं जो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो तो चलिए आपको बता दें कि INDmoney Application के यूजर्स (Users) की बात करें तो इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर कुल 1 मिलियन डाउनलोडर है , एवं इस एप्लीकेशन की रेटिंग भी 4.4 है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कई लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सुरक्षित मोबाइल इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है।

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि INDmoney Investment Application ( SEBI Registered ) है, जिस पर पूरी दुनिया भरोसा करती है एवं यह आईएनडी मनी (INDmoney) एप्लीकेशन पूरी तरह से Safe , Encrypt एवं Secure है ।

INDmoney App के द्वारा US Stock market मैं निवेश किस प्रकार करें ?(How to invest in US stock market through INDmoney App?)

दोस्तों अगर आप INDmoney App मैं अकाउंट बना कर US Stock Market मैं स्टॉक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आप हमारे द्वारा बताए गए कुछ गिने-चुने स्टेप को फॉलो करके काफी आसानी से US Stock Market में पॉपुलर popular कंपनी के स्टॉक को खरीद सकते हैं ,तो आइए चलिए जानते हैं ;

  • जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आप को INDmoney App मैं US Stock market के स्टाफ को खरीदने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन में अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा उसके बाद आपको अपने बैंक से कुछ पैसे आईएमडी मनी एप्लीकेशन (INdmoney Application) के वॉलेट Wallet में डालने होंगे ताकि आप इन पैसों से स्टॉक खरीद सके ।
  • जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि आप US Stock market से किसी भी प्रकार की Zero Fess पर स्टॉक खरीद सकते हैं ।
  • महत्वपूर्ण रूप से जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि INDmoney Application की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस एप्लीकेशन के तहत US Stock market से डायरेक्ट स्टॉक खरीद सकते हैं, बिना किसी ब्रोकरेज चार्जेस(brokerage charges) को दिए हुए ।

INDmoney App से पैसे निकलवाने के लिए आपको कितने चार्जेस देने पड़ते हैं , (How many charges do you have to pay to withdraw money from INDmoney App?)

जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि अगर आप INDmoney App के द्वारा पैसों को withdraw करते हैं तो per transaction आपको $20 देने पड़ सकते हैं इंडियन करेंसी के अनुसार आपको Per Transaction 1500 रुपए देने पड़ सकते हैं , साथ ही साथ जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि आपको INDmoney App मैं पैसों को Withdrew करने के लिए One time charges Pey करने पड़ते हैं ।

Conclusion (निष्कर्ष):
आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपको INDmoney mobile application की संपूर्ण जानकारी दी है साथ ही साथ हमने आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना स्टॉक खरीदना एवं कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है, हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपके लिए सटीक साबित हो।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको पसंद आई हो और आपके लिए सहायक हो अगर आपइस प्रकार की और अधिक जानकारियां चाहते हैं या फिर हमारे आज के आर्टिकल के विषय में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान जल्द करेंगे, अन्यथा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट साथ ही साथ अपने परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी US Stock market मैं Investment करने के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त हो सके और वह अपने पैसों को दोगुना कर पाए । इस तरह की और भी सटीक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *